मड कबड्डी के लिए खिलाड़ियों के लिए आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। जिस से वह होने वाले खेलो में भाग लेंने के लिए खिलाडियों की मड कबड्डी २०२२ की चयन प्रक्रिया को पूरी हो सके । कृपया सावधानी पूर्वक फॉर्म में सही जानकारी भर आवेदन करे तथा सुनश्चित करे की खेलो फीस भी जमा हो गयीं है। फीस जमा न होने की स्थिति में आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा केवल खेल में उन्ही खिलड़ियों को आमंत्रित किया जायेगा जिनकी फीस जमा होगी।